White गर्मियों का कलर है और लड़के इसे बहुत पहनते हैं. पर कई बार समझ नहीं आता कि जींस के अलावा White Shirt के साथ क्या पहने. आज आपकी इसी Problem को दूर करने के लिए हम आपको देंगे White Shirt के साथ 8 तरह की पैंट के आईडिया जो आप गर्मी में पहन सकते हैं. ये Combination आपको Stylish Look देंगे. 8 तरह की पैन्ट्स के साथ पहन सकते हैं White Shirt.......
White Shirt के लिए 8 तरह की पैन्ट्स के Options:
(1) White Shirt और खाकी पैंट.
यह एक Evergreen Combination है. इस Combo को आप Parties, Office या Day Events में बहुत अच्छे से कैरी कर सकते हैं. डार्क Completion वाले लड़कों पर भी यह अच्छा लगेगा। Dadhi Rakhne Ke 10 Fayde Kya Hai? Health Benefits
(2) White Shirt और ब्लू कॉटन पैंट.
इसे आप ऑफिस में भी पहन सकते हैं और अन्य ओकेजन पर भी. अगर आप लाइट पैंट से ज्यादा डार्क कलर प्रिफर करते हैं तो ब्लैक से हटके, डार्क या नेवी ब्लू एक अच्छा ऑप्शन है।
(3) White Shirt और जींस.
इस Combination के साथ आप कभी गलत नहीं जा सकते। इसे हर उम्र का आदमी पहन सकता है। White Shirt के साथ लाइट ब्लू, डार्ट ब्लू, एसिड वोस, रिप जींस अच्छी लगेगी।
(4) White Shirt और चेक्स पैंट.
अगर अभी तक आपने चेक्स ट्राउजर मे invest नहीं किया है तो एटलीस्ट एक पैंट में जरूर करें। ये Combo बहुत ही यूनिक लुक देता है।
(5) White Shirt और शॉर्ट्स.
गर्मियों के लिये White Shirt के साथ शॉर्ट्स एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे आप दिन में पिकनिक या किसी भी लाइट इवेंट में पहन कर जा सकते हैं।
(6) White शर्ट और ग्रेट ट्राउजर.
ग्रे ट्राउजर के साथ White Shirt इतना नया ब्लेंड तो नहीं है पर फिर भी यह Combination ऑफिस में बहुत अच्छा लगता है। स्किनी फीट ट्राउजर के साथ इसे आप ऑफिस के बाहर भी पहन सकते हैं।
(7) White Shirt और ब्लैक ट्राउजर.
White और ब्लैक का Combination काफी बेसिक है। लोग इसे ज्यातर फोर्मल ओकेजन जैसे office और Cocktail पार्टी में पहनते हैं
(8) White Shirt और मिंट ट्राउजर.
ये एक बहुत ही फ्रेश और नया Combination है जिसे आप किसी भी day इवेंट या वेकेशन्स पर मे पहन सकते हैं।
Note : आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो लाइक करें अगली पोस्ट के लिए Follow का बटन दबाए और हो सके तो whatsapp और facebook पर share भी कर दें.. हमारे सभी पोस्ट पढ़ने के लिए Logo पर क्लिक करें.... धन्यवाद...