किसानों को एक्स्ट्रा इनकम मिले इसके लिए गवर्नमेंट ने लॉंच की नई योजना।
केंद्र सरकार किसानों के लिए बहुत ही जल्द एक नई योजना लॉंच करने वाली हैं इस योजना के तहत हर किसान 1 लाख रु तक कि इनकम कर सकते है। आप केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है.
किसान अपनी जमीन में सोलर प्लांट लगाके 1 लाख तक कि इनकम ऐसे करे
केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के लिए एक नई योजना शुरू करेगी। इसके तहत किसान खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाकर पैसा कमा सकता है। किसान सोलर पैनल से बिजली का कारोबार कर सकते हैं। इससे किसान को प्रति वर्ष 1 लाख रुपये तक कमाने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक सवाल के जवाब में दी। इस योजना के तहत, किसान सौर पैनल का उत्पादन कर सकता है और 2 मेगावाट तक बिजली पैदा कर सकता है। जो बिजली बनेगी उसे सरकार खरीदेगी। इस योजना की घोषणा अगले 15 से 20 दिनों में की जाएगी।
किसान जमीन को किराए पर भी दे सकता है,
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने यह भी प्रावधान किया है कि किसान अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते हैं या उत्पादन के उद्देश्य से बिजली सरकार को किराए पर देकर कमाई कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अधिक रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन करने वाला देश है और सरकार ने 1,75,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पैदा करने का लक्ष्य रखा है, जिसे वह 2022 तक पूरा करना चाहती है।
2020 तक 50 हजार सौर मित्रों तैयार हो जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने 50 हजार सौर मित्रों को तैयार करने के उद्देश्य से 2020 तक सौर कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सौर पैनलों की स्थापना, रखरखाव और संचालन से जुड़े काम के लिए नौकरी तैयार करना था। इस कार्यक्रम के तहत, केंद्र सरकार प्रशिक्षण की लागत, रहने और रहने की लागत और सभी सारे खर्च उठायेगी।
कमाई का गणित क्या है?
एक मेगावाट की कैपेसिटी वाला सोलर प्लांट इनस्टॉल करने के लिए 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता होती है। एक मेगावाट की कैपेसिटी वाला सोलर प्लांट एक वर्ष में सालाना लगभग 11 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करता है। सरकार ने कहा कि अगर किसान के पास एक एकड़ जमीन है तो वह वहां 0.20 मेगावाट का प्लांट लगा सकता है। प्लांट से सालाना 2.2 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कुसुम योजना के अनुसार, कोई भी डेवलपर किसान की जमीन पर सोलर प्लांट लगाएगा, तो उसे किसान को 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से किराया देना होगा। इस प्रकार किसान को प्रति माह 6600 रु मिलेगा। ऐसे वर्ष के लिए 80,000 रुपये की इनकम मिलेगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जमीन का मालिक किसान होगा। यानी अगर किसान चाहे तो वह सोलर प्लांट के साथ खेती भी कर सकता है।
I Hope Aapko indian government solar panel scheme se Related kaphi Saari jankari mili hogi Agar Aapko hamara yeh Article Better laga hai to Aap Isse Share karke Hamara Sahyog kare . Thank for visit !!!!
ALSO READ:
- Prime Minister Of India Narendra Modi Se Contact Kaise Kare
- Narendra Modi Ke sath Kaam Karna Chahte Ho-To Kare Apply
- Ghar Baithe Kare Government Ke Shath Business-Lakho Me Income
- Government Companies Ke Sath Business Kaise Sharu Kare
- Government Ki 1 Scheme Se 3 Tarah Ke Business Kaise Sharu Kare.
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।
- Ghar Baithe Kare Online Business. Modi Sarkar Ke Sath Kamai Ka Mouka
- Skill Development Training Center Kholke Bane Training Provider
- क्या है आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
- Ayushman Bharat Yojana Me Career Kaise Banaye, Monthly 15 Hazar